नहीं थम रहा है नकल का खेल! अब आईटी और आईटीईएस विषय की परीक्षा में सामूहिक नकल! परीक्षा रद्द…..

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को आयोजित बारहवीं की आईटी व आईटीईएस विषय की परीक्षा में सामूहिक रूप से नकल करते हुए पाए जाने पर गोहाना के महमूदपुर परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी है। वहीं, परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक दीपक कुमार को तुरंत प्रभाव से कार्यभार मुक्त किया है। बुधवार को हुई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में नकल के 15 मामले दर्ज किए गए हैं। 690 केंद्रों पर 40022 बच्चों ने परीक्षा दी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि उड़नदस्ते के निरीक्षण के दौरान गोहाना के महमूदपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बने परीक्षा केंद्र के अंदर बारहवीं के परीक्षार्थी सामूहिक रूप से नकल करते पाए गए। काफी विद्यार्थी एक ही जगह पर जुटे थे, जो सामूहिक रूप से एक दूसरे की कॉपी कर रहे थे।

इस पर बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा केंद्र में बुधवार को हुई आईटी व आईटीईएस विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया। वहीं, परीक्षा केंद्र में कार्यरत पर्यवेक्षक जेबीटी अध्यापक दीपक कुमार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कार्यभार मुक्त कर दिया।

वहीं, बुधवार को हुई बोर्ड परीक्षा में झज्जर के परीक्षा केंद्रों पर नकल के तीन मामले दर्ज किए। बोर्ड के संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार के उड़नदस्ते ने सोनीपत के गोहाना में नकल के 10 मामले पकड़े। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि वीरवार बारहवीं की रसायन विज्ञान, लेखांकन, लोक प्रशासन विषयों की परीक्षा में प्रदेशभर के 1061 परीक्षा केंद्रों पर 94835 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जबकि डीएलएड री अपीयर व मर्सी चांस के 576 परीक्षार्थी भी परीक्षा में वीरवार को शामिल होंगे

Share
Now