योगी 2.0 का पहला बजट विधानसभा में पेश, वित्‍त मंत्री बोले- हमने प्रदेश में….

सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में ऐसा 37 वर्षों के बाद हुआ है जब किसी पार्टी को लगातार दो बार प्रदेश की जनता ने सरकार बनाने के लिये चुना हो. हमने प्रदेश में कानून का राज कायम किया माफियाओं , गुण्ठों और दंगाईयों के आतंक से जनसामान्य को राहत दिलाई प्रदेश में उद्योग धन्धों को बढ़ावा दिया गया, आधुनिक तकनीकों के प्रयोग को शासन- प्रशासन और सामान्यजन के मध्य बढ़ावा दिया गया, अवस्थापना सुविधाओं में अभूतपूर्व विस्तार किया गया

लखनऊ. यूपी विधानसभा में वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना का बजट भाषण शुरू हो गया है. उन्‍होंने सबसे पहले बीजेपी को दोबारा यूपी की कमान सौंपने के लिए धन्‍यवाद दिया. इसके बाद वे पिछले पांच साल के दौरान की यूपी सरकार और आठ साल के दौरान की केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि हमने प्रदेश में कानून का राज कायम किया, स्वास्थ्य,शिक्षा क्षेत्र में बहुत काम किया गया, पीएम और सीएम के मार्गदर्शन में विकास हुआ, कोरोना काल में सरकार जनता के साथ खड़ी रही, किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान किया गया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश में राशन की नेशनल पोर्टिबिल्टी लागू है, देश मे विशाल खाद्यान्न वितरण अभियान जारी है, 15 करोड़ लोगों को प्रदेश में राशन दिया जा रहा है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करना शुरू कर दिया है. इस दौरान उन्होंने पिछले 5 साल की उपलब्धियां गिनाई. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जनता ने हमें सेवा का मौका दिया है.

सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में ऐसा 37 वर्षों के बाद हुआ है जब किसी पार्टी को लगातार दो बार प्रदेश की जनता ने सरकार बनाने के लिये चुना हो. हमने प्रदेश में कानून का राज कायम किया माफियाओं , गुण्ठों और दंगाईयों के आतंक से जनसामान्य को राहत दिलाई प्रदेश में उद्योग धन्धों को बढ़ावा दिया गया, आधुनिक तकनीकों के प्रयोग को शासन- प्रशासन और सामान्यजन के मध्य बढ़ावा दिया गया, अवस्थापना सुविधाओं में अभूतपूर्व विस्तार किया गया.

Share
Now