हिमाचल BJP में बगावत की आग और भड़की ! PM को खुद करना पड़ रहा है डैमेज कंट्रोल प्रत्याशियों को फोन कर प्रधानमंत्री ने…

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ‘कमल का फूल’ ही बीजेपी है। कमल के फूल पर मिला हुआ वोट उन्हें मजबूत करेगा। इस दौरान उनके भाषण पार्टी में बगावत का डर दिखा। इतना कि पीएम मोदी ने बागियों को खुद फोन किया।

कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने एक वीडियो साझा किया है और दावा है कि पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की फतेहपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कृपाल परमार को फोन कर चुनाव से हट जाने को कहा। उन्होंने परमार को आप चुनाव से हट जाएं, मैं कुछ नहीं सुनूंगा। इस वीडियो के मुताबिक, कृपाल परमार ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पीएम मोदी से शिकायत भी की। बागी नेता ने कहा कि नड्डा 15 साल से उन्हें जलील करते रहे हैं। इस पर पीएम ने कहा मैं देख लूंगा, अगर आपकी जिंदगी में मेरा कोई रोल है तो आप हट जाएं। फिर परमार कहते हैं आपका बहुत रोल है।’ हालांकि, इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ना ही लाइव हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि करता है।

गौरतलब है कि पार्टी में सालों तक काम करने वाले कई नेता बागी हुए हैं। ऐसे में बीजेपी हाईकमान को इस बात का पूरा अंदाजा है कि बगावत के चलते पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसे में पीएम मोदी ने हिमाचल की जनता को संदेश दिया कि कैंडिडेट कौन है, इस पर मत जाइए। वहीं बागियों को भी संदेश दिया कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता।

मालूम हो कि हिमाचल विधानसभा की 21 सीटों पर लोग भाजपा से बागी हुए हैं। इनमें मंडी से प्रवीण शर्मा, बिलासपुर में सुभाष ठाकुर, बंजार में हितेश्वर सिंह, किन्नौर में तेजवंत नेगी, चंबा में इंदिरा ठाकुर, बड़सर में संजीव शर्मा, नूरपूर कृपाल परमार, देहरा में होशियार सिंह, आनी में किशोरी लाला, करसोग में युवराज कपूर, नालागढ़ में केएल ठाकुर जैसे बड़े नेता शामिल हैं।

Share
Now