महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने बेहोश शख्स को कंधे पर डालकर हॉस्पिटल पहुंचाया, देंखे वीडियो…..

चेन्नई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें महिला पुलिस इंस्पेक्टर एक बेहोश शख्स की मदद कर रही है. वह उसे कंधे पर डालकर हॉस्पिटल तक पहुंचाने में मदद करती हैं.

तमिलनाडु के कई इलाके इस वक्त भारी बारिश (Tamil Nadu Rain) की चपेट में हैं, जिससे चेन्नई भी अछूता नहीं है. इस दौरान वहां से दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. वहां बारिश में बेहोश हुए एक शख्स को महिला पुलिस इंस्पेक्टर राजेश्वरी ने कंधे पर डालकर रेस्क्यू किया. वीडियो टीपी छत्रम इलाके का है.

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इस काम के लिए राजेश्वरी की जमकर तारीफ हो रही है. इसपर चेन्नई के पुलिस आयुक्त शंकर जिवाल का भी बयान आया है. उन्होंने कहा कि इंस्पेक्टर राजेश्वरी हमेशा ही ऐसे काम करती हैं. आज उन्होंने रास्ते पर पड़े एक बेहोश आदमी जिसे तुरंत मेडिकल सहायता की जरूरत थी उसे राजेश्वरी ने अपने कंधों पर उठाकर उसकी सहायता की और उसे अस्पताल तक पहुंचाने का काम किया.

Share
Now