सहारनपुर के बड़े हॉस्पिटल का कारनामा ऑपरेशन के लिए आई महिला को दी ओवरडोज !!मौत के बाद परिजनों का हंगामा जाने…

सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र के तारावती हॉस्पिटल में पथरी का ऑपरेशन कराने आई हुमा राव (42) की एनेथिसिया की ओवर डोज देने से मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक भी महिला के मौत के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक चिकित्सक को हिरासत में लिया है।

बहन के साथ स्कूटी पर आई थी महिला
थाना मंडी के पिलखनतला के हुमा राव दोपहर करीब 03 बजे तारावती हॉस्पिटल में लेजर से पथरी का ऑपरेशन कराने पहुंची थी। भाई माजिद ने बताया कि वह दोपहर को छोटी बहन हुसना राव के साथ स्कूटी पर बैठकर आई थी। इसके बाद चिकित्सक ने भी फिटनेस सर्टिफिकेट दिया था। शाम करीब 7 बजे ऑपरेशन की तैयारी की गई। आरोप है कि जब हुमा राव को OT में ले जाया गया। तब तक वह ठीक स्थिति में थी, लेकिन ऑपरेशन से पहले एनेथिसिया दिया गया।आरोप है कि इंजेक्शन की ओवर डोज से महिला की मौत हो गई।

मौत के बाद भी परिजनों को नहीं दी सूचना
परिजनों का आरोप है कि हुमा राव की मौत OT में ले जाने के करीब 20 मिनट के बाद हो गई। जिसके बाद चिकित्सकों और स्टाफ में हलचल मची हुई थी। लेकिन कोई भी महिला की मौत की सूचना नहीं दे रहा था। आरोप है कि धीरे-धीरे सभी डॉक्टर OT छोड़कर भाग रहे थे। परिजनों ने बताया कि एनेथिसिया देने वाला चिकित्सक बीच से भाग गया और उसके बाद सभी चिकित्सक और स्टाफ OT से भाग खड़ा हुआ।

चिकित्सक और स्टाफ महिला को मृत छोड़कर फरार होने पर परिजनों को लगा कि OT में कोई नहीं है,कुछ शक होने पर परिजन OT का दरवाजा खोलकर अंदर चले गए।उन्होंने देखा, महिला का शरीर नीला पड़ा हुआ था। जीभ भी बाहर निकली हुई थी। ये देख परिजनों के पैरो तले से जमीन खिसक गई महिला की मौत की सूचना पर परिजनों और रिश्तेदारों की हॉस्पिटल में भीड़ लग गई। परिजनों ने जमकर हंगामा किया और आरोपी चिकित्सक को सामने लाने की बात करते रहे।

आपको बताते चले तारावती हॉस्पिटल पहले भी कई बार इस तरह के विवादो मे रहा है।
सूचना पर थाना जनकपुरी इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार भी मय फोर्स के हॉस्पिटल में पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस से आरोपी चिकित्सकों और स्टाफ को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने एक चिकित्सक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार का कहना है कि एक चिकित्सक को हिरासत में लिया गया है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share
Now