किसान को अनाज मंडी में आवाज उठाना पड़ा भारी,व्यापारियों ने जमकर पीटा, जाने…

दमोह के पथरिया में कृषि उपज मंडी में एक किसान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पिटाई कम कीमत पर आवाज उठाने पर की गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. हालांकि, अभी तक किसान ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

मध्य प्रदेश के दमोह में किसान की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि किसान ने कम कीमत पर आवाज उठाई थी, इससे गुस्से में आकर मंडी व्यापारियों ने किसान की पिटाई शुरू कर दी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, अभी तक पीड़ित किसान की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

घटना दमोह के पथरिया की बताई जा रही है. यहां व्यापारियों ने एक किसान को कृषि उपज मंडी में जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि किसान मंडी में अपनी फसल बेचने आया था, लेकिन जिस व्यापारी को उसने अपनी फसल बेची थी, उसकी कीमत कम मिलने से वो अंसतुष्ट था. 

कम कीमत को लेकर किसान और व्यापारी के बीच कहासुनी हो गई और इसी कहासुनी के बीच व्यापारी का गुस्सा फूट पड़ा और उसने किसान की पिटाई कर दी. इसके बाद मंडी के तीन व्यापारियों ने किसान को मंडी परिसर में ही दबोचा और सरेआम किसान को जमीन पर लेटाकर उसके साथ मारपीट की. व्यापारी यहीं नहीं रुके और उन्होंने किसान के मुंह पर लात-घूंसे भी मारे. 

Share
Now