Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

हल्द्वानी में रहने वाले रेंजर हरीश चंद्र पांडेय का परिवार भी इस वक्त ऐसे ही दर्द से दो चार हो रहा है

हरीश चंद्र पांडेय बीते 10 दिनों से लापता हैं। वन क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र पांडेय तराई केंद्रीय वन प्रभाग में तैनात हैं। 29 नवंबर की रात वो गश्त के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। तब से परिवार वाले उन्हें जगह-जगह ढूंढ रहे हैं। पुलिस से भी मदद मांगी है, लेकिन हरीश चंद्र पांडेय का कुछ पता नहीं चल सका। परिवार वाले दिन भर ऑटो में बैठकर उन्हें हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में तलाशते रहते हैं। अब उनकी पत्नी पूर्णिमा पांडेय ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मीडिया से बात करते हुए पूर्णिमा फफक-फफक कर रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि यूनियन के लोग उनसे मिले थे, लेकिन वन विभाग कोई सहायता नहीं कर रहा। उनके पति काम को लेकर तनाव में रहते थे, उन पर विभाग का काफी दबाव रहता था। उन्हें भी विभाग की कुछ बातें पता है, जिनका खुलासा वो समय आने पर करेंगी। बता दें कि रुद्रपुर में तैनात हरीश चंद्र पांडेय 29 नवंबर की रात से लापता हैं। पुलिस सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। एक फुटेज में रेंजर को ऑटो में बैठकर काठगोदाम की ओर जाते देखा गया, लेकिन जांच आगे नहीं बढ़ सकी। परिवार वालों ने गुमशुदा के बारे में जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपये इनाम देने की बात कही है।

Share
Now