शादियों में पैसे की बर्बादी की हद 2.5 करोड़ नगद 11 लाख जूता चुराई……

आपको बता दे की मेरठ में एक शादी समारोह में दहेज के रूप में 2.56 करोड़ रुपये की भारी रकम दी गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल वायरल वीडियो के अनुसार एक विवाह कार्यक्रम के दौरान एक सूटकेस में दो करोड़ 56 लाख रुपए नगद दहेज में दिए गए.

साथ ही आपको बता दे की इस वायरल वीडियो में देखा गया है कि जूते चुराई की रस्म के तौर पर 11 लाख रुपए दिए गए। यह देखकर जूते चुराने वाले लोगों के भी होश उड़ गए, क्योंकि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें इतनी बड़ी रकम मिलेगी। इसके अलावा, अन्य रस्मों में भी 8 लाख रुपए अलग से दिए गए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे देखकर हैरान हो रहे हैं।

इस घटना के बारे में जब पुलिस से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि यदि इस घटना की शिकायत मिलती है, तो वे इसकी जांच करेंगे।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now