उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां दो भाइयों ने मिलकर अपनी मां और बहन को जिंदा जलाकर मार डाला। यह घटना जमीन के विवाद को लेकर हुई है । आपकों बता दें कि पुलिस के अनुसार, मृतक महिला गोदावरी और उनकी बेटी सौम्या की लाशें घर के अंदर जली हुई अवस्था में मिलीं। पुलिस ने बताया कि गोदावरी के दो बेटे करुणाकर और राजन हैं, जिनमें से करुणाकर सगा भाई है और राजन सौतेला भाई है।
गोदावरी की बड़ी बेटी सरिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके चचेरे भाई, बड़े पिता और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसकी मां और बहन की हत्या की है। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ हत्या और साक्ष्य नष्ट करने का मामला दर्ज किया है ।