आंदोलनरत किसानों में जोश बरकरार बोले शहादत नहीं जाएगी बेकार PM मोदी अमित शाह के पुतले भी फूंके ….

शंभू और खनौरी बॉर्डर शनिवार देर शाम किसानों के नारों से गूंज उठे। आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को नमन करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि युवा किसान शुभकरण की शहादत बेकार नहीं जाने देंगे।

यह लड़ाई शुरू हुई है, जब-तक जीत नहीं जाते तब तक जारी रहेगी। किसानों में जोश बरकरार है। इस दौरान काफी संख्या में किसान शंभू बॉर्डर पर मौजूद रहे। उन्होंने शुभकरण सिंह के लिए इंसाफ की मांग की और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

शंभू बॉर्डर पर किसानों को नमन करते हुए निकाले गए कैंडल मार्च के मौके पर पंधेर ने लोगों से इस आंदोलन में अपना सहयोग देने की अपील की। 21 फरवरी को हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले फेंके थे।

वहीं, रबड़ की गोलियां भी चलाईं थीं। किसानों को रोकने के लिए वाटर कैनन का भी प्रयोग किया गया। इस टकराव में खनौरी बॉर्डर पर पंजाब के युवा किसान शुभकरण की मौत हो गई थी। 100 से ज्यादा किसान घायल हुए थे।

इस मामले में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मृतक किसान शुभकरण की मौत पर परिवार की आर्थिक तौर पर एक करोड़ रुपये की मदद करने का एलान किया था और साथ ही एफआईआर दर्ज कर जांच करने की बात कही थी। सीएम ने यह भी कहा था कि जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मनजीत सिंह घुमाणा, तलविंद्र सिंह मोही, जसबीर सिंह जस्सी अमरीक सिंह, उजागर सिंह धमौली, मान सिंह आदि के अलावा हजारों किसान मौजूद रहे।

किसान आंदोलन में जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, किसान की मौत
जीरा से शंभू बॉर्डर किसान आंदोलन में जा रही किसानों की ट्रैक्टर-ट्राली बसंतपुरा (राजपुरा) के पास सड़क सड़क किनारे पलट गई, इस हादसे में जीरा के गांव मंसूर देवा के रहने वाले 33 वर्षीय युवा किसान गुरजंट सिंह की मौत हो गई। ट्रक की फेट लगने से ट्रैक्टर-ट्राली पलटी है। यह हादसा शनिवार सुबह पांच बजे के करीब हुआ है। गुरजंट सिंह बीकेयू सिद्धपुर से संबंधित हैं।

Share
Now