करंट से झुलसे मजदूर को आधे घंटे रेत में दबाए रखा , हालत गंभीर होने पर…..

मुरादाबाद के कुंदरकी कस्बे के मोहल्ला ख्वाजा नगर में बुधवार को लिंटर डालने के लिए बिछाई जा रही सरिया हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। करंट लगने से एक मजदूर झुलस गया। साथी मजदूर और आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाने के बजाए रेत में दबा दिया। उसकी हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले गए।
नगर के मोहल्ला ख्वाजा नगर में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के पीछे इदरीश अहमद के निर्माणाधीन मकान का लिंटर डालने से पहले सरिया का जाल बिछाया जा रहा था। लिंटर डालने के लिए एक राजमिस्त्री के अलावा तीन मजदूर काम कर रहे थे।

काम करते समय मजदूर मोहम्मद इकबाल (40) निवासी कस्बा सैफनी जिला रामपुर ने जैसे ही सरिया ऊपर उठाया तो वह मकान के ऊपर से जा रही 33 हजार की हाईटेंशन लाइन से टकरा गई। करंट की चपेट में आकर मजदूर बुरी तरह झुलस गया।

आसपास के लोगों ने मजदूर को अस्पताल ले जाने के बजाय करीब आधे घंटे तक मुंह छोड़कर पूरा शरीर रेत में दबा दिया, जिससे मजदूर की हालत और ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ढाई साल में तीन की जा चुकी हैं जानें, कई झुलसे

मोहल्ला ख्वाजा नगर की घनी आबादी के ऊपर से एक 33 केवी की और दो 11 केवी की विद्युत लाइनें निकल रही हैं। बीते ढाई साल में नगरीय क्षेत्र में हाईटेंशन लाइनों की चपेट में आने से छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि डींगरपुर रोड पर एक छात्र की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जान जा चुकी है।

33 केवी विद्युत लाइन होगी ऑन रोड शिफ्ट

दीपक सिंह, एसडीओ विद्युत कुंदरकी ने बताया कि मोहल्ला ख्वाजा नगर में आबादी के ऊपर से होकर बिजलीघर को आ रही 33 केवी की विद्युत लाइन का ऑनरोड शिफ्ट करने का एस्टीमेट बनाकर भेजा गया था, जो स्वीकृत हो गया था, लेकिन अब फिर से कुछ रिवाइज स्टीमेंट भेजा गया है। जल्द ही विद्युत लाइनें को शिफ्ट करने का कार्य शुरू कराया जाएगा। साथ ही किसी तरह का निर्माण कार्य कराने के दौरान हाईटेंशन लाइन को लेकर सतर्कता बरतनी चाहिए, ताकि विद्युत हादसों से बचा जा सके।

Share
Now