झोला छाप डॉक्टर काट रहे हैं चांदी विभिन्न गली मोहल्ले में_अधिकारी हैं मोन….

बगहा अनुमंडल कार्यालय से सटे विभिन्न क्षेत्रों में झोलाछाप डॉक्टर की कट रही है चांदी।
जानकारी के अनुसार झोलाछाप डॉक्टर बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर आँख, नाक, बबासीर, सांप काटने तक का इलाज़ करते हैं।
बाल्मिकीनगर के थ्री आर डी पुल से लेकर लक्ष्मीपुर, भेड़िहारी, हरणाटांड़, नोतनवा, सेमरा तक झोला छाप डॉक्टर गली मोहल्ले तक मकड़ी जाल की तरह फैला हुआ है।
बाल्मिकी नगर स्थित थ्री आर डी पुल पर झोला छाप डॉक्टर तो पड़ोसी देश नेपाल से आने वाले इलाज़ के लिए आते है और अपने बीमारी के बारे में बताने के बाद फिर झोला छाप डॉक्टर दांत से जुड़े बिमारी के प्रति कई बीमारियों का हवाला देते हुए मोटी रकम भी वसूलते है और कई बीमारियों का भी इलाज़ कर देते है जैसे कि भोकंदर, बवासीर, कान नाक और दांत का भी इलाज़ कर देते हैं और कई बार तो मरीज ठीक भी नही भी नही होते है और मरीज हल्ला गुल्ला करके पुनः दूसरे क्षेत्रों मे जाकर इलाज़ करवाते हैं लेकिन इन झोला छाप डॉक्टर पैर शिकंजा कसने के नाम अधिकारी भी जमकर काली कमाई कर लेते हैं और ये रवैया अपनाया गया है स्वास्थ विभाग के तरफ़ से।

जिला संवाददाता: राजेश पाण्डेय
लोकेशन_बाल्मिकी नगर

Share
Now