उत्तरप्रदेश/कौशाम्बी संवाददाता मुज़फ्फर की रिपोर्ट
तहसील दिवस में ही लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाकर किया गया वितरित
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज तहसील दिवस में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों-गुलाब, राम कुंजल, शिवकुमारी, अशोक कुमार, दक्खिनी हरज्ञान सिंह, सर्वेश कुमार, बनवारी लाल, गया प्रसाद एवं ऋषि कुमार पाण्डेय को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजय कुमार उपस्थित रहे।
जिला समन्वयक आयुष्मान भारत डॉ.ओम त्रिपाठी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के इन लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड आज तहसील दिवस में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए कैंप में स्क्रीनिंग कर पात्रता पाए जाने पर तत्काल बनाया गया। उन्होंने बताया कि तहसील दिवस में आने वाले 25 फरियादियों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 10 फरियादी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्राप्त पाए गए, जिनका आयुष्मान कार्ड बनाए गए।