उत्तरप्रदेश/कौशाम्बी संवाददाता मुज़फ्फर की रिपोर्ट
छात्र उपस्थिति में वृद्धि करने के दिये निर्देश
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय गुवारा तैयबपुर, विकास खण्ड मंझनपुर, का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कार्यरत कुल 02 शिक्षक-श्रीमती कमलेश ठाकुर, इंचार्ज प्रधानाध्यापक एवं यतीन्द्र नाथ मिश्र, सहायक अध्यापक उपस्थित मिले। जिलाधिकारी द्वारा जब निरीक्षण हेतु विद्यालय में प्रवेश किया गया तो बच्चें एम0डी0एम0 योजनान्तर्गत मेन्यू के अनुसार बने भोजन ग्रहण कर रहे थे। विद्यालय में कुल नामांकित 115 बच्चों के सापेक्ष 61 बच्चे निरीक्षण में उपस्थित पाये गये जिस पर इंचार्ज प्रधानाध्यापिका को छात्र उपस्थिति में वृद्धि करने के निर्देश दिये गये। विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को परखने के लिये जिलाधिकारी द्वारा कक्षा-7 एवं कक्षा-08 में बच्चों की क्लास ली और अंग्रेजी व गणित के प्रश्नों का उत्तर बच्चों से पूछा बच्चों द्वारा अंग्रेजी की किताब पढ़कर सुनाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वयं बच्चों को बोर्ड पर गणित के प्रश्नों को हल कर के दिखाया।