उत्तरप्रदेश/कौशाम्बी संवाददाता मुज़फ्फर की रिपोर्ट
प्रत्येक कार्यदाई संस्था को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत पॉलिटेक्निक/आईटीआई के 10-10 विद्यार्थियों को इंटर्नशिप कराने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की नियमित अनुश्रवण न करने पर अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं अधिशासी अभियंता,यूपी सिडको को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज उदयन सभागार में निर्माणाधीन परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं से कहा कि जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, उन परियोजनाओं को शीघ्र हैंडओवर कर दिया जाय। जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य धनराशि अभाव के कारण रुका हुआ है, शासन में प्रभावी पैरवी कर धनराशि की मांग किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परियोजनाओं का निर्माण कार्य निर्धारित समय से पूर्व ही पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय तथा भौतिक प्रगति के सापेक्ष वित्तीय प्रगति भी सुनिश्चित किया जाय।
जिलाधिकारी ने सभी कार्यदाई संस्थाओं से कहा कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत पॉलिटेक्निक एवं आई.टी.आई. कॉलेज के 10-10 विद्यार्थियों को इंटर्नशिप/अप्रेंटिस कराया जाना सुनिश्चित किया जाय, इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को पुरखास में सड़क का निर्माण कार्य शनिवार तक शुरू कराने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य शुरू न हुआ, तो कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिशासी अभियंता,विद्युत से कहा कि मोहर्रम के दृष्टिगत कहीं भी विद्युत तार नीचे लटकता हुआ न पाया जाय, कहीं पर तार नीचे लटकता हुआ पाया जाता है, तो संबंधित अवर अभियंता एवं एसडीओ के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं अधिशासी अभियंता,यूपी सिडको द्वारा निर्माण कार्यों की नियमित अनुश्रवण न करने तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में परियोजना प्रबंधक,सेतु निगम द्वारा परियोजनाओं के निर्माण कार्य की व्यापक जानकारी न देने एवं अपेक्षित प्रगति न लाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधानाचार्य,राजकीय महाविद्यालय सिराथू ने विद्युत एवं अन्य समस्याओं से अवगत कराया,जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था एवं अधिशासी अभियंता,विद्युत को इन समस्याओं को शीघ्र निस्तारित कराने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे हैं।