कनाडा में कम नहीं हो रही है भारतीय हिंदुओं की मुश्किल! अब इस संगठन ने कहा कनाडा छोड़ो नहीं तो….

भारत में 2019 से प्रतिबंधित कनाडा के खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने भारतीय मूल के हिंदुओं के खिलाफ एक बार फिर जहर उगला है. संगठन ने कहा है कि भारतीय मूल के हिंदू कनाडा छोड़कर चले जाएं. SFJ ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के हिंदू अपने भारतीय होने का जश्न मनाते हैं और उन्होंने खालिस्तानी ‘नेता’ हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर जश्न मनाकर हिंसा को बढ़ावा दिया है.

SFJ के लीगल काउंसेल गुरपतवंत पन्नून ने एक वीडियो में कहा, ‘भारतीय मूल के हिंदुओं, तुम्हारा घर भारत है. कनाडा छोड़ो, भारत जाओ. तुम लोग न केवल भारत का समर्थन करते हो बल्कि तुमने खालिस्तान समर्थक सिखों के भाषण और अभिव्यक्ति के दमन का भी समर्थन किया है.’

गुरपतवंत पन्नून को भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित कर रखा है. SFJ ने कहा है कि ट्रूडो सरकार ने भारत सरकार को जवाबदेह ठहराया है जिसे लेकर उसे बल मिला है.

एसएफजे की धमकी के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी सवालों के घेरे में हैं कि जिन खालिस्तानियों का बचाव कर रहे हैं वो अब उनके ही नागरिकों को धमकी इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि वो हिन्दू हैं. अब जस्टिन ट्रूडो के लिए यह परीक्षा की घड़ी है कि उनकी उदारता खालिस्तानियों को लेकर है या आम हिन्दुओं को लेकर भी है.

Share
Now