बिहार में 123 सीटों पर अंतर 3000 से कम, कहीं भी पलट सकते हैं नतीजे..

बिहार में सुबह 8 बजे शुरू हुई मतों की गिनती लगातार जारी है. मतगणना के ताजा रुझान राज्य में फिर से नीतीश सरकार की वापसी करवाते नजर आ रहे हैं. लेकिन यह फिलहाल रुझान हैं. आपको बता दें कि मतगणना शुरू हुई थी तो महागठबंधन ने बड़ी बढ़त बनाई थी लेकिन कुछ घंटों बाद ही स्थिति बदल गई. ऐसे ट्विस्ट फिर से भी देखने को मिल सकता है.

1 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 166 सीटों पर वोटों का अंतर 5000 से कम था. जबकि 123 सीटों पर मतों का अंतर 3000 से कम है. 80 सीटों पर यह आंकड़ा 2000 से भी कम है. 49 सीटों पर मतों का ये अंतर 1000 से भी कम है. 500 वोट से कम मतों के अंतर वाली 20 सीटें हैं जबकि 7 सीटें ऐसी हैं जहां वोटों का मार्जिन 200 से कम है. जाहिर है कि ये सीटें कभी भी रुझान बदल सकती हैं.

Share
Now