Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना….

साहिबगंज झारखंड

कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए किए जा रहे टीकाकरण अभियान को गति देने तथा वरिष्ठ नागरिक एवं चलने फिरने में असहाय लोगों को संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से उपायुक्त राम निवास यादव द्वारा समाहरणालय परिसर से मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


इस दौरान उपायुक्त राम निवास यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार वैसे लोग जो 60 साल से अधिक आयु के हैं एवं चलने-फिरने में असमर्थ हैं।साथ ही विकलांग लोग जो टीकाकरण केंद्रों पर आने में सक्षम नहीं है,उनके लिए विशेष सुविधा का शुभारंभ जिला एवं प्रखंड स्तर पर किया गया है।


उन्होंने बताया कि मोबाइल वैक्सीनेशन वैन के जरिए वरिष्ठ नागरिक एवं चलने फिरने में असमर्थ लोगों के घर घर जाकर टीका लगाने की सुविधा दी जा रही है।

Share
Now