CM हाउस घेरने की तैयारी में थी शायर मुनव्वर राणा की बेटियां-पुलिस ने किया नजरबंद…

  • आरोप है कि ये उजमा और सुमैया राणा आज सीएम आवास का घेराव करने की तैयारी में थीं.
  • ऐसे में लखनऊ पुलिस ने उन्हें घर में ही नजरबंद कर दिया है.
  • उजमा और सुमैया राणा ने आज सैकड़ों महिलाओं के साथ सीएम आवास पर ताली और थाली पीटने का कार्यक्रम बना लिया था.

Lucknow

लखनऊ : शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा समेत दो महिलाओं को लखनऊ पुलिस ने घर में नजरबंद कर दिया है. मुनव्वर राणा की बेटी के घर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गयी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुनव्वर राणा की दोनों बेटी उज़मा और सुमैया राणा ने आज सीएम आवास के पास चौराहे पर प्रदर्शन का आह्वान किया था. ये लोग वहां ताली-थाली बजाकर प्रदर्शन करनेवाले थे. इस संबंध में लखनऊ पुलिस ने दोनों बहनों को प्रदर्शन ना करने का नोटिस दिया है. सभी आयोजकों के घर के बाहर पुलिस तैनात कर दी गयी है.

ताली और थाली पीटने का था प्रोग्राम

मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने आज सैकड़ों महिलाओं के साथ सीएम आवास पर ताली और थाली पीटने का कार्यक्रम बना लिया था. वे महिला अपराध और कोविड संक्रमण रोक पाने में असमर्थ सरकार के खिलाफ सामूहिक प्रदर्शन करने जा रही थीं. चूंकि कोविड संक्रमण रोकने के लिए राजधानी में धारा 144 लगी हुई है, ऐसे में कोविड संक्रमण बढ़ने के खिलाफ सामूहिक प्रदर्शन का प्लान कर चुकीं उज़मा परवीन और सुमैया राणा को धारा 144 के उल्लंघन का नोटिस दिया गया है. इन दोनों को फिलहाल इनके घरों में ही नजरबंद किया गया है.

Share
Now