मुकेश अंबानी से छिन गया एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज अब इनके सर सजा,जानें नाम

एनवीडिया के सीईओ जेनसेंग हुआंग ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। जी हां जेनसेंग ने रिलायंस इडंस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज अपने सर सजा लिया है। फ़ोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनयर्स की लिस्ट में जेनसेंग भारत के सबसे रईस शख्स बन गए हैं। 119 बिलियन डॅालर की नेटवर्थ के साथ पिछले कुछ सालों में हुआंग के कारोबार में लगातार जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। जिसकी वजह से उनकी संपत्ति में 2280 प्रतिशत तक का इजाफा देखा गया है। इसी शानदार ग्रोथ के चलते उनकी कंपनी ने ये महारथ हासिल की।

जेनसेंग हुआंग की दौलत में इजाफे के अलावा भी भारतीय अरबपति गौतम अडानी की संपत्ति में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। उनकी संपत्ति में 2024 में 19.6 बिलियन डॅालर तक इजाफा हुआ है। अपनी 104 बिलियन की नेट वर्थ के साथ गौतम अडानी अरबपतियों की लिस्ट में 15वें पायदान पर काबिज हैं।

Share
Now