सीआईएसएफ जवान ने मजदूर पर तानी रिवॉल्वर गोली मरने की धमकी दी…. मजदूर धरने पर बैठ गए…

उत्तराखंड के चमोली जिले में सीआईएसएफ के जवान द्वारा काम पर जा रहे मजदूर पर रिवॉल्वर तानने का आरोप लगा है। आरोप है कि विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना पीपलकोटी में कार्यरत मजदूर काम करने के लिए कंपनी के गेट पर पहुंचे। वे आपस में बात कर रहे थे कि वहां पर तैनात सीआईएसएफ के जवान को गलतफहमी हुई कि मजदूर उनके बारे में बात कर रहे हैं। मजदूरों का आरोप है कि जवान ने मजदूर सूरज कुमार के सीने पर अपनी रिवॉल्वर तान कर धमकी दी कि इसकी सभी गोलियां सीने में उतार दूंगा। इसके बाद वहां हंगामा हो गया। मजदूरों ने बैठक के बाद परियोजना का काम बंद करवा कर कंपनी गेट पर प्रदर्शन किया। मजदूरों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया को ज्ञापन भेजकर आरोपी कर्मी को निलंबित करने और यहां से सीआईएसएफ को हटाने की मांग की। टीएचडीसी की कार्यदायी संस्था हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे काम करने के लिए कंपनी के गेट पर पहुंचे थे और आपस में बात कर रहे थे। तभी वहां तैनात सीआईएसएफ के जवान ने एक मजदूर के सीने पर अपनी रिवॉल्वर तान दी।

मौके पर मौजूद अन्य मजदूर गोपाल नेगी, समीर शाह, सते सिंह ने विरोध करते हुए पूरे घटनाक्रम की सूचना कंपनी प्रबंधक को दी। जिसके बाद मौके पर कंपनी के अधिकारी भी पहुंचे।

इसी दौरान वहां अन्य मजदूर भी पहुंच गए। मजदूरों ने बैठक कर कार्य बंद करवा दिया।

साथ ही कंपनी के गेट के बाहर प्रदर्शन भी किया। मौके पर खूब हंगामा भी हुआ।

इसके बाद फेडरेशन आफ ऑल इंडिया हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन वर्कर यूनियन ने गृह मंत्री अमित शाह और डीएम को ज्ञापन भेजा।

Share
Now