जेल में कैदियो द्वारा निभाए गए रामायण के किरदार, जाने…

हरिद्वार जिला कारागार रोशनाबाद में चल रही रामलीला में 25 बंदी विभिन्न पात्रों का किरदार निभा रहे हैं। मंच का संचालन जितेंद्र सैनी, विष्णु, राम व श्रवण का किरदार दीपक भट्ट, लक्ष्मण का किरदार डूंगर सिंह, सीता व लक्ष्मी का किरदार रोहित, भरत का किरदार अंकित, शत्रुघन का किरदार अंकुश निभा रहे है।जाने कौन सा बुरा वक्त मेरे जीवन में आया, जिसके बाद मैं यहां बंद हूं, लेकिन आज राम का किरदार निभाते हुए महसूस हो रहा कि असली किरदार तो यह है। जिसमें आज्ञाकारी पुत्र हैं। मर्यादा और संस्कार हैं। जिला कारागार में एक मामले में बंद दीपक भट्ट भावुकतावश बहुत कुछ कह पाते, इतने में राम का पात्र निभाने मंच की ओर चल पड़े।जिन हाथों में कभी हथियार थे। चोरी, डकैती, लूट, बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों में लिप्त रहे। आज कारागार में बंद हैं और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के पद चिन्हों पर चलना सीख रहे हैं। वहीं राम, सीता और रावण का किरदार निभा रहे हैं। कारागार में चल रही रामलीला में कैदियों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी रामलीला में अभिनय नहीं किया।रामलीला सांस्कृतिक पर्व होने के साथ सामाजिक संदेश भी देता है, इसलिए बंदियों के बीच बंदियों के द्वारा रामलीला का आयोजन करवाया गया। ताकि इनपर कुछ सकारात्मक असर हो और बाहर निकलकर से लोग अच्छी जिंदगी बिता सकें।

रिपोर्ट- सोनिया दानू

Share
Now