थाना नकुड़ द्वारा की गयी कार्यवाही…

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा जनपद में अपराधियो के विरुद्व चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी नकुड़, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 05-12-2021 को थाना नकुड़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर समय करीब 18:05 बजे टाबर तिराहा के पास से तीन शातिर वाहन चोर 1-जीशान पुत्र अनवर 2-प्रवीन पुत्र मौहम्मद निवासीगण ढिक्का कला थाना सरसावा, सहारनपुर 3-जुल्फान पुत्र नवाब अली निवासी कुतुबपुर थाना सरसावा, सहारनपुर को बाद पुलिस मुठभेड गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से मु0अ0सं0 493/21 धारा 379/411 भादवि में तहसील कस्बा नकुड के सामने से दिनांक 24/11/2021 को चोरी गयी मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस नं0 HR71 B-9375 तथा अन्य चोरी की 02 मोटर साईकिले व 02 स्कूटी (एक्टिवा व जूपिटर) बरामद की गई है व इसके अतिरिक्त अभि0 जीशान उपरोक्त के कब्जे से व 01 अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस तथा अभि0 जुल्फान के कब्जे से नाजायज चाकू बरामद किये गये है अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी हैं, अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नकुड़ पर मु0अ0स0 505/2021 धारा 307/411/420/465/414 IPC व 41/102 द0प्र0सं0 व मु0अ0स0 506/2021 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0स0 507/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।
थाना गंगोह द्वारा की गई कार्यवाही

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा निर्गत आदेशो निर्देशो के अनुपालन मे तथा क्षेत्राधिकारी गंगोह महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे संदिग्ध व्यक्ति/वांछितो/चोरी के अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के अन्तर्गत प्रवेश सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगोह जिला सहारनपुर के कुशल नेतृत्व मे थाना गंगोह पुलिस द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 553/21 धारा 379 आईपीसी से सम्बन्धित चोरी की 05 बिजली की मोटर साबुत, कुछ मोटर खुर्द बुर्द, टयूबवैल की मोटर से तांबे के तार बरामद करते हुये चोर 1.तारिक पुत्र हारून नि0 ग्राम बोहडपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर को मय एक तमंचा 315 बोर जिन्दा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर मय एक चोरी की मोटर साईकिल हीरो स्पैलेण्डर रंग काला रजि0न0 HR06AJ0610 सहित चौसाना रोड पर ग्राम मोहडा गेट के पास जंगल से व अभिक्तगण 2.तन्जीम पुत्र नानू नि0 मौ0 कुरेशियान कस्वा व थाना गंगोह जिला सहारनपुर, 3.उस्मान पुत्र कामिल नि0 मौ0 गुजरान कस्वा व थाना गंगोह जिला सहारनपुर, 4. बाबर पुत्र हसमत निवासी मौ0 कुरेशियान कस्वा व थाना गंगोह जिला सहारनपुर को तीतरो रोड बाईपास कस्वा गंगोह कबाडी की दुकान से गिरफ्तार किया गया है।