पुलिस ने बताया कि आशंका है कि पैसों के लालच में बेटे ने मां शिक्षिका की हत्या कर दी। इकलौते बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
गोरखपुर के गुलरिया थाना क्षेत्र के शिवपुर शाहबाजगंज में शिक्षक शांति देवी के शव को चार दिन से तख्त के नीचे छुपा के रखा था। बदबू उठने पर वहां पर अगरबत्ती जला दिया करता था। आशंका है कि पैसा के लालच में हत्या कर बेटे ने शव को छुपाया था।
जानकारी के मुताबिक, शिवपुर शाहबाजगंज निवासी राम दुलारे मिश्रा बोदरबार स्थित एक इंटर कॉलेज में शिक्षक थे। उनकी पत्नी शांति देवी गोरखपुर राजकीय इंटर कॉलेज में शिक्षक थी। आशंका है कि पैसे के लालच में बेटे ने मां शिक्षिका की हत्या कर दी। इकलौते बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।