सोने की कीमतों में आई 7 साल की सबसे बड़ी गिरावट …जानिए क्या हैं भाव

कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार आ रही पॉजिटिव खबरों के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में खरीदारी लौटी है. इसकी वजह से सोने की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज हुई है. जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें 5 फीसदी से ज्यादा गिर गई. एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरेलू बाजारों में सोने की कीमतें और गिर सकती है. मौजूदा स्तर से कीमतें 5-8 फीसदी तक की गिरने की संभावना है. आपको बता दें कि मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 1,317 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया. वहीं, एक किलोग्राम चांदी के दाम 2,943 रुपये घट गए. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि सोना अक्सर मुश्किल समय पर चमकता है. 1970 के दशक में आई मंदी में सोने की कीमतें नए शिखर पर पहुंची. इसके बाद 2008 की आर्थिक मंदी में भी ऐसा ही दौर देखने को मिला. आंकड़ों पर नज़र डालें तो 80 के दशक मे सोना सात गुना से अधिक चढ़कर 850 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. यह 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद फिर से बढ़ गया, जो 2011 में 1900 डॉलर के पार चला गया

ऐसा क्या हुआ, जिसकी वजह से सोने में गिरावट आई- अमेरिकी शेयर बाजारों में मंगलवार की रात को खरीदारी लौटी है, जिसकी वजह से निवेशकों का रुझान अब फिर से शेयर बाजार की ओर मुड गया है. बाजारों पर कोरोना वैक्सीन की खबरों का सकारात्मक असर देखने मिला. अमेरिकी शेयर बाजार का प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स S&P 500 नए रिकॉर्ड स्तर के बेहद करीब पहुंच गया.अब माना जा रहा है कि अगर कोरोना की वैक्सीन आ गई और ये पूरी तरह से सफर रही तो सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिलेगी.अब माना जा रहा है कि अगर कोरोना की वैक्सीन आ गई और ये पूरी तरह से सफर रही तो सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिलेगी. अब माना जा रहा है कि अगर कोरोना की वैक्सीन आ गई और ये पूरी तरह से सफर रही तो सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिलेगी.

Share
Now