गेंद निकालने गए बालकों की गंगा में डूबकर मौत, जानिए पूरा मामला…….

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित कोयला घाट के पास गंगा में गई गेंद को निकाले गए दो बालकों की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों एवं मछुआरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव बाहर निकलवाया। इधर, बालकों को मृत देख परिजन रोने-बिलखने लगे। कोयला घाट निवासी तक्षत (7) अपने मित्र गणेश (8) के साथ घर के बाहर शाम को खेल रहा था। खेलते समय गेंद गंगा में चली गई। इसी बीच दोनों बालक गेंद गंगा से बाहर निकालने के लिए पानी में उतरने लगे। इस दौरान दोनों का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गए। हादसे की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे दोनों बालकों की तलाश शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद दोनों का शव रात करीब आठ बजे बरामद हुआ।
शव को देखते ही परिवार के लोग चीखने लगे। चीख पुकार से मातमी सन्नाटा पसर गया। इस संबंध में एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि तक्षत एवं गणेश की गंगा में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करायेगी.

रिपोर्टरिज़वान खान
गाज़ीपुर

Share
Now