आपकों बता दे कि पिछले दो दिन से छात्र उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के खिलाफ धरना प्रर्दशन कर रहे हैं। वहीं आज प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। छात्रों का आरोप है कि पुलिस उनके साथियों को घसीटकर ले गई है। इस दौरान कई छात्राएं चोटिल भी हो गईं।उनका कहना है कि तमाम पुलिस कर्मी बिना वर्दी के थे ,उनके साथ कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी। छात्राओं के साथ अभद्रता भी हुई है। उसके बाद छात्राओं ने खुद ही मोर्चा संभाला और धरने का खुद नेतृत्व कर रही हैं।
स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है। धरना स्थल के चारों तरफ बैरिकेडिंग बढ़ा दी गई है। छात्र पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव आज प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से मुलाकात कर सकते हैं।
लेकिन दूसरी तरफ कई नेता भी आंदोलन में शामिल हो चुकें हैं। अब देखना होगा कि आंदोलन कौन सा रुख बदलेगा।
आंदोलन कर रहे छात्रों को बिना वर्दी वाली पुलिस ने किया गिरफ्तार,क्यों हो रही राजनिति………….
