नावकोठी/बेगूसराय/ संवाददाता
थाना क्षेत्र अन्तर्गत सदर पंचायत नावकोठी वार्ड संख्या 11 में सोमवार को हुई चाकूबाजी का आरोपी को नावकोठी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति धारो सहनी उर्फ धर्मेंद्र सहनी पिता विष्णु देव सहनी है।बखरी थाना अंतर्गत शिवनगर के जख्मी नवल कुमार सदा के साथी सिनआरी निवासी अखिलेश कुमार ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान की है।आरोपित देसी चुलाई शराब कारोबार में दो बार जेल जा चुका है।वो 15 दिन पूर्व जमानत पर छूट कर आया था।नवल तथा अखिलेश दोनों मुहल्ले में घूम कर दशम तथा इंटर के सेंट अप छात्र, छात्राओं के संबंध में जानकारी जूटा रहा था। इसी क्रम में शराब के नशे में धारो सहनी आकर उसके बैग की तलाशी लेने लगा और उससे रूपए मांगने लगा।इसी क्रम में चाकू मारकर जख्मी कर दिया।घटना के बाद पुलिस सक्रियता दिखाते हुए दो घंटे के अंदर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
चाकू मारकर जख्मी करने वाले आरोपी को दो घंटे में किया गिरफ्तार
