जेल से बाहर आए आरोपी ने रेप पीड़िता को कुल्हाड़ी से काटा! देखते रहे लोग…

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में अपराधियों ने दुस्साहस भरी वारदात को अंजाम दिया है. जेल से जमानत पर बाहर आया रेप आरोपी ने पीड़िता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात में आरोपी का भाई भी शामिल है. उस पर हत्या का एक मामला भी दर्ज है. वह भी जमानत पर जेल से बाहर है. हत्या करने के बाद दोनों आरोपी भाई फरार हो गए. वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक युवती निषाद पार्टी से जुड़ी थी. हत्या के आरोपी ने उसके साथ 3 साल पहले रेप की घटना को अंजाम दिया था. हत्या की वारदात कौशांबी जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र के ढेरहा गांव में घटी है. सोमवार की शाम करीब 5 बजे पीड़िता खेत से मवेशियों को चराकर घर लौट रही थी. गांव के अंदर सड़क पर रेप आरोपी पवन और हत्या के मामले में जमानत पर बाहर चल रहा आरोपी अशोक से उसका विवाद हो गया. अशोक व पवन दोनों आपस में सगे भाई हैं.

रेप पीड़िता को सरेआम कुल्हाड़ी से काटा
दोनों भाइयों ने अचानक पीड़िता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जेल से छूटकर जमानत बाहर आए आरोपियोंज ने युवती को सरेआम सड़क पर कुल्हाड़ी से काट डाला. स्थानीय लोगों के मुताबिक गांव की सड़क पर हो रहे हमले में किशोरी को बचाने की किसी की हिम्मत नहीं हुई. हत्या के बाद किशोरी ने मौके पर तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दोनों भाई गांव से फरार हो गए.

Share
Now