जेल सिपाही पर फायरिंग के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे 02 तमंचे 02 मोटरसाइकिल भी बरामद….

सहारनपुर
अपराध संख्या 134/22धारा 307/504 आई पी सी बनाम अज्ञात मे लविश पुत्र वीरेंद्र निवासी रनखंडी जेल में 2019 से बंद अपने चाचा नीतू से मिलाई के लिये 10 तारीख को दिन में 12 बजे अपने गाव के 2 लड़कों के साथ मिलने गया था तो वहां पर मौजूद सिपाही द्वारा मिलने से मना करने पर इसने सिपाही से बहस की सिपाही ने इसे वापस भेज दिया जिससे नाराज होकर लविश रात 8 बजे अपने साथियों के साथ पहुंच कर हवा में २ राउंड फायरिंग कर दी।

गिरफ्तार अभियुक्त

1-लविश पुत्र वीरेंद्र निवासी रनखंडी
2-सचिन पुत्र दुष्यंत निवासी रनखंडी
3-पंकज पुत्र मनोज निवासी रनखंडी
4-दीपांशु पुत्र योगेश निवासी जख्वाला
5-विशू पुत्र रमेश निवासी जख्वाला

बरामद माल
घटना में शामिल 02 मोटरसाइकिल 1 सीडी डान एक डिस्कवर
02 तमंचे 315 बोर।

Share
Now