कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर थरूर का बड़ा बयान, मुझे वोट न दे जिन्हे लगता है…..

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर मतदान की तिथि जैसे-जैसे करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे नेताओं के बीच तल्खी भी बढ़ती नजर आ रही है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने अब चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कुछ नेताओं पर पक्षपात के भी आरोप लगाए हैं.

देश के सबसे पुराने सियासी दल कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इसे लेकर फैसले की घड़ी अब काफी करीब आ गई है. कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है और नतीजे 19 अक्टूबर को मतगणना के बाद आएंगे. कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है, अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवार शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे डेलिगेट्स को अपने-अपने पाले में करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.

शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो लोग बदलाव चाहते हैं वे मुझे जिताएं. शशि थरूर ने ये भी कहा कि  जिन्हें लगता है कि पार्टी में सबकुछ ठीक है, वे मुझे वोट ना दें. उन्होंने ये भी कहा कि जो वोटर 2014 और 2019 के चुनाव में दूर गए थे वे आएं. कांग्रेस पार्टी में बदलाव लाना चाहता हूं.

शशि थरूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बड़े-बड़े नेता उस तरफ नजर आ रहे हैं लेकिन कार्यकर्ता मेरे साथ हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं. शशि थरूर ने नेहरू-गांधी परिवार की चाहत से लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के मोहर्रम पर नाचने वाले बयान तक, हर मसले पर बेबाकी से अपनी राय रखी.

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी मल्लिकार्जुन खड़गे के मोहर्रम पर नाचने वाले बयान को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शशि थरूर ने कहा कि मोहर्रम में मातम मनाया जाता है. उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी और गांधी परिवार की चाहत के विपरीत कुछ नेता पक्षपात कर रहे हैं. शशि थरूर ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तारीफ की.

Share
Now