जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद इस साल अब तक 89 आतंकी मारे गए, सक्रिय आतंकियों की ..

इस साल अब तक अलग-अलग मुठभेड़ों में 89 आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

पिछले वर्ष की तुलना में मारे गए आतंकियों की संख्या कम है, लेकिन आतंकी संगठनों के कई टॉप कमांडरों का मारा जाना सुरक्षाबलों के लिए बड़ी सफलता है।

हाल ही में गुरेज में मारे गए तीन आतंकवादियों में से दो ने वीजा पर यात्रा की थी।

ये बातें कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने पुलवामा मुठभेड़ के बाद कहीं।

बता दें कि कश्मीर के पुलवामा में शनिवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मसूद अजहर के करीबी मोहम्मद इस्माल उर्फ लंबू और उसके साथी आतंकी को मार गिराया है।

फिदायीन हमले के दिन तक वह आदिल डार के साथ रहा, आदिल डार के वायरल वीडियो में उसकी भी आवाज थी। 

दूसरे आतंकी की पहचान की जा रही है।

Share
Now