देहरादून शहर में चोरों ने अलग-अलग जगहों पर चोरी कर दून पुलिस के होश उडा दिये। एक जगह पुलिसकर्मी के घर का ताला तोड़कर जेवरात चोरी हुई तो दूसरी जगह वसंत विहार थाना क्षेत्र में एक घर से चोरों ने लैपटॉप व नकदी ले गए।
बता दें चोरों ने आरटीसी हरिद्वार में तैनात जगमोहन राणा के घर पर धावा बोला था। जंहा अंदर लॉकर से सारे गहने चोरी थे। इन गहनों की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये बताई गई है।
वही वसंत विहार थाना क्षेत्र में हिल व्यू कॉलोनी में बीते तीन नवंबर को उनके घर में बने ऑफिस से चोरों ने लैपटॉप व 10 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। इस मामले में कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। कुछ सुराग मिले हैं। इसी के आधार पर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।