Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

यूपी में खुले जानवरों का आतंक सांड ने बच्चे को सींग उठा कर पटका! फिर मासूम के सीने पर बैठ गया देखे….

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा. एक सांड बच्चे का दुश्मन बन गया और उसे बुरी तरह रौंद दिया. इसके बाद बच्चे को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामला जिले के गांधी पार्क थाना इलाके के परमानंद बिहारी कॉलोनी का है जहां रिटार्यड दारोगा महिपाल अपने ढाई साल के नाती के साथ घूम रहे थे. उन्होंने अपने बच्चे को गली में कुछ देर के लिए खड़ा किया था तभी आवारा सांड आया और उसे अपने सींग से रौंदते हुए सड़क पर गिरा दिया

इसके बाद सांड बच्चे के ऊपर बैठ गया. बच्चे के नाना महिपाल ने आनन-फानन में सांड के नीचे से बच्चे को निकाला. रास्ते से गुजर रहे एक स्कूटी सवार युवक ने उनकी मदद की और बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. यह पूरा घटना क्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. अब सांड के हमले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घायल बच्चे के नाना महिपाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह पुलिस में दारोगा पद से रिटायर्ड हैं. सुबह अपने ढाई साल के नाती प्रतीक सिसोदिया के साथ घूमने निकले थे. इसी दौरान बच्चे को सड़क पर छोड़ कर वो एक खाली प्लॉट की तरफ गए थे

Share
Now