Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या, सोशल मीडिया एक्टिविटी से नाराज थे पिता…..

गुरुवार का दिन गुरुग्राम के लिए एक दिल दहला देने वाली खबर लेकर आया। सुशांत लोक फेज-2 में 24 साल की टेनिस प्लेयर राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राधिका, जो कभी खेल के मैदान में देश का नाम रोशन करने का सपना देखती थी, अब हमारे बीच नहीं रही।
सबसे ज्यादा झकझोर देने वाली बात ये है कि इस वारदात का शक किसी और पर नहीं, बल्कि खुद राधिका के पिता पर जताया जा रहा है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आपसी तनाव की वजह से यह खौफनाक कदम उठाया गया हो सकता है।
जिस बेटी ने अपने खेल से घर का नाम रोशन किया, उसी की जिंदगी इतनी बेरहमी से छीन ली गई — यह खबर सिर्फ चौंकाती नहीं, अंदर तक हिला देती है।

बेटी के रील बनाने से नाराज़ था पिता

जांच में जो बातें सामने आईं, वो दिल को तोड़ देने वाली हैं। पुलिस के मुताबिक, राधिका के पिता को उसकी सोशल मीडिया पर एक्टिवनेस, खासकर रील बनाने की आदत बिल्कुल पसंद नहीं थी। यही नाराज़गी धीरे-धीरे इतनी बड़ी हो गई कि गुरुवार को उसने ऐसा कदम उठा लिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी।
आरोप है कि पिता ने गुस्से में आकर राधिका पर पांच राउंड फायरिंग की, जिनमें से तीन गोलियां सीधी जाकर उसे लगीं। बेटी वहीं गिर पड़ी — और दुनिया से चली गई।
पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है। साथ ही जिस हथियार से वारदात को अंजाम दिया गया, वो भी बरामद कर लिया गया है।
एक होनहार टेनिस खिलाड़ी, जो अपने खेल और मेहनत से एक नई पहचान बना रही थी — आज सिर्फ इसलिए नहीं रही क्योंकि वो अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जीना चाहती थी।

ALSO READ: https://expressnewslive.tv/supreme-court-said-recognize-aadhaar-voter-id-and-ration-card-for-correction-in-voter-list/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now