राजस्थान में सर्दी का सितम-1 डिग्री तक गिरा तापमान-जानें आगे कैसा रहेगा मौसम,

जयपुर

कड़ाके की ठंड ने उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भीषण सर्दी के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। लोगों का घर से निकलना मुहाल हो रहा है।

आलम ये है कि राजस्थान के सीकर में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है। इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान समेत दूसरे राज्यों के लिए आने वाले दिनों में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

8 और 9 जनवरी को हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना


राजस्थान में मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण शीतलहर जारी है। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। घने कोहरे के कारण जयपुर हवाई अड्डे पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो गई है। अगले 2-3 दिनों तक भीषण शीतलहर जारी रहेगी।

राधेश्याम शर्मा के अनुसार, 8 और 9 जनवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में 10 जनवरी के बाद ठंड का एक और दौर देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर राजस्थान में सर्दी और सताने वाली है।

Share
Now