तेज प्रताप यादव की बिगड़ी तबीयत- डॉक्टरों ने कहीं यह बात…

  • लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई है, उन्हें बुखार आया है।
  • तेज प्रताप के सरकारी आवास पर उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव उनसे मिलने पहुंचे। 
  • यहां डॉक्टरों की टीम को भी बुलाया गया।
  •  हाल ही में तेज प्रताप और तेजस्वी ने स्पुतनिक वैक्सीन लगवाई थी।

पटना: लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उनका उनके ही घर पर इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक तेज प्रताप यादव की तबियत अचानक बिगड़ गई और उन्हें बुखार आया और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. बता दें कि तेजप्रताप से मिलने उनके आवास पर उने छोटे भाई तेजस्वी यादव पहुंचे हैं. डॉक्टरों की टीम लगातार तेजप्रताप यादव की स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है.

तेज प्रताप यादव का इलाज उनके घर पर ही डॉक्टर र रहे हैं. ऐसे में अगर किसी प्रकार की आपात परिस्थिति पैदा होती है तो एहतियान रूप से एंबुलेंस को बुला लिया गया है. अगर तेजप्रताप की तबियत खराब होगी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएघा. बता दें कि तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने हाल ही में कोरोना की वैक्सीन स्पुतनिक लगवाई थी. बता दें कि तेजप्रताप यादव की हालत फिलहाल ठीक है और वह खतरे से बाहर हैं

Share
Now