तीन आरोपी गिरफ्तार

बखरी/बेगूसराय/संवाददाता।
बखरी पुलिस ने शराब के अलग अलग मामलो मे तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है।जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विकाश कुमार राय ने बताया कि हेमनपुर निवासी स्व कैलू सदा के पुत्र राजकुमार सदा के घर से 13 मार्च को पांच लीटर शराब बरामद हुआ।वही डरहा थानसिंह निवासी बिरन सदा के पुत्र रौशन सदा को घर के आंगन से 05 लीटर अवैध देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।जबकि करैटाड निवासी श्रीराम पासवान के पुत्र रणवीर कुमार को नशे के हालत मे गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया।

Share
Now