टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास- कंगारुओं को चौथे टेस्ट में 3 विकेट से हराया- सीरीज पर भी जमाया कब्जा….

चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया इसके साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रचा और सीरीज पर 2,1 से कब्जा जमाया: गाबा में अब तक 250 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर 1951 में सबसे बड़ा 236 रन का लक्ष्य हासिल किया था। तब उसने मेहमान टीम वेस्टइंडीच को 3 विकेट से हराया था।

ब्रिस्बेन में तीन दशक बाद हारी ऑस्ट्रेलिया…
मेजबान ऑस्ट्रेलिया 32 साल बाद ब्रिस्बेन में पहली बार टेस्ट हारी है। पिछली बार ब्रिस्बेन में नवंबर 1988 में वेस्टइंडीज ने उसे 9 विकेट से हराया था। 1988 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में 31 टेस्ट खेले थे, जिसमें से 24 जीते और 7 ड्रॉ रहे।


गाबा में पहली बार 300+ रन का टारगेट चेज हुआ..
गाबा में पहली बार किसी टीम ने 300+ रन का टारगेट चेज किया है। इससे पहले यहां ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर 1951 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ा 236 रन का टारगेट चेज किया था।
भारत की गाबा में पहली जीत..
टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर पहला टेस्ट जीता है। इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने यहां 6 टेस्ट खेले थे, जिसमें से 5 हारे और एक ड्रॉ हुआ।

Share
Now