Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

“1 मिनट में Tatkal टिकट! सुविधा नहीं बड़ा घोटाला- फर्जी ID से टिकट बुकिंग का खुला खेल! कहीं आप भी तो ….

रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव किया है। अब शुरुआती 10 मिनट तक Tatkal टिकट केवल आधार से वेरिफाइड IRCTC यूजर्स ही बुक कर सकते हैं। लेकिन इसी नियम का फायदा उठाकर Telegram और WhatsApp पर एक नया रैकेट शुरू हो गया है, जहां ₹300–₹400 में आधार वेरिफाइड फर्जी ID बेची जा रही हैं।

कैसे हो रहा है फर्जीवाड़ा?

Telegram ग्रुप्स पर बॉट्स और ब्राउज़र एक्सटेंशन के जरिए IRCTC लॉगिन, यात्री जानकारी, पेमेंट और OTP ऑटो फील किए जा रहे हैं।इस रैकेट में शामिल लोग एक ID को कई VPS (Virtual Private Servers) के जरिए चला रहे हैं ताकि रेलवे के बॉट डिटेक्शन सिस्टम को चकमा दिया जा सके।

हर मिनट बिक रहीं हैं IDTelegram पर कई ऐसे ग्रुप हैं जो दावा करते हैं कि वे “एक मिनट में Tatkal टिकट कंफर्म” करवा सकते हैं।इसके लिए वो ₹360–₹500 में Aadhaar-verified ID और ₹200–₹300 में टिकट बुकिंग सर्विस ऑफर कर रहे हैं।

नया नियम क्या कहता है?

तत्काल टिकट के लिए अब IRCTC अकाउंट को आधार से वेरिफाई करना जरूरी है।शुरुआत के 10 मिनट में बिना आधार वेरिफिकेशन वाला अकाउंट बुकिंग नहीं कर सकेगा।15 जुलाई से टिकट बुकिंग पर मोबाइल OTP भी जरूरी होगा।

रेलवे की चेतावनी:

रेलवे ने लोगों को आगाह किया है कि वे टेलीग्राम या थर्ड-पार्टी ऐप से टिकट बुकिंग या ID खरीदने से बचें, क्योंकि यह न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि आपके डेटा की भी चोरी हो सकती है।

क्या बोले साइबर एक्सपर्ट?

साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये रैकेट केवल टिकट बुकिंग का नहीं, बल्कि डेटा चोरी और पहचान की धोखाधड़ी से भी जुड़ा है। किसी और के आधार पर टिकट बुकिंग करना IT Act और Identity Theft Act के तहत अपराध है।

रेलवे ने जहां पारदर्शिता लाने के लिए डिजिटल वेरिफिकेशन को प्राथमिकता दी है, वहीं टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल करके दलाल एक बार फिर सिस्टम को चकमा दे रहे हैं। यात्रियों को सतर्क रहना होगा और केवल IRCTC के आधिकारिक प्लेटफॉर्म से ही टिकट बुक करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now