महिला की लाश के साथ-07दिन तक तांत्रिक करता रहा है हेवनियत कहा जिंदा कर दूंगा! गले पर पैर रखकर मंत्र…….

एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है इटावा में तंत्र-मंत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई।

तांत्रिक उसके गले में पैर रख साधना करने का नाटक करता रहा। जब महिला बेसुध हो गई, तो पाइप से पीटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने परिवार से दावा किया कि 7 दिनों में वह महिला को जिंदा कर देगा। और कहा की शव को फ्रीजर में रख दो। फिर तांत्रिक फरार हो गया।

वही तांत्रिक की बातों में आकर परिवार 24 घंटे तक महिला की डेडबॉडी के साथ कैद रहा। इसके बाद जब परिजनों को यह एहसास हो गया कि अब महिला जिंदा नहीं हो सकती, तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। रविवार देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरा नजारा देखा, तो उसके होश उड़ गए। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने कई एविडेंस कलेक्ट किए ।

मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के पथवारिया मोहल्ले का है। यहां रिटायर्ड टीचर सुरेश सक्सेना के घर से उनकी 40 साल की बेटी प्रिया सक्सेना की डेडबॉडी मिली है।

महिला की हत्या की खबर सुनते ही तहसीलदार और पुराना शहर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। देखा तो मौके पर तंत्र-मंत्र का सामान पड़ा था। घर के पूजा वाले कमरे में एक तख्त पर प्रिया की डेडबॉडी पड़ी हुई थी। इसके साथ तंत्र-मंत्र किया गया था।

महिला के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। फिर प्रिया के घरवालों से घटना के बारे में डिटेल में जानकारी ली। इधर, प्रिया की मौत की खबर सुनते ही उसके पड़ोसियों की भीड़ लग गई। पुलिस ने पड़ोसियों से पूछताछ की, तो पता चला कि प्रिया कई दिनों से बीमार थी।

और प्रिया की मां रानी ने पुलिस को बताया, ”एक तांत्रिक को हमने बेटी के भले के लिए दिखाया था। वो शनिवार की शाम को हमारे घर आया। इसके बाद उसने कई बार बेटी को मारा। वो बेटी की गर्दन पर खड़ा हो गया था। पाइप से बेटी को मारता-पीटता रहा। वो हमारे साथ ही रहती थी। कुछ समय से बीमार चल रही थी, तभी एक तांत्रिक हमारे संपर्क में आया। उसने मेरे घर में और मेरी बेटी पर बुरी हवाओं का साया होने की बात बताई थी।

पुराना शहर चौकी इंचार्ज संजय दुबे ने कहा, ”रिटायर्ड शिक्षक के घर से उनकी बेटी की लाश मिली है। बॉडी में चोटों के निशान हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी तांत्रिक यमुना श्मशान घाट में तंत्र क्रिया करता था, ऐसी सूचना है।

फिलहाल, वो फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जाएगी। हर एक एंगल पर जांच पड़ताल की जा रही है।”

Share
Now