तनिष्क ऐड विवाद: अब गुजरात में तनिष्क़ स्टोर पर हमला, मैनेजर से लिखवाया माफीनामा

जूलरी ब्रांड तनिष्क के नए ऐड पर विवाद बढ़ता जा रहा है। ट्विटर पर बायकॉट के ट्रेंड से शुरू होकर अब यह मामला ऐड हटाने तक आ गया है। जिसके चलते गुजरात में कंपनी के एक स्टोर पर हमला हुआ हैं। स्टोर के मैनेजर से जबरन माफीनामा भी लिखवाया गया है।

बता दें कि कंपनी ने पिछले हफ्ते अपने नए कलेक्शन ‘एकत्वम’ को लेकर एक ऐड रिलीज किया था। जिसमें हिंदू- मुस्लिम दो परिवारों के बीच शादी दिखाई गई थी। जिस के बाद सोशल मीडिया पर ऐड को लेकर  #BoycottTanishq ट्रेंड होने लगा था।  कुछ लोगों ने इसे लव जिहाद को बढ़ावा देने वाला ऐड भी बताया।

हालांकि ऐड के चलते कंपनी की इतनी किरकिरी होने के बाद तनिष्क़ ने अपना ऐड वापस ले लिया था, और साथ ही कंपनी की तरफ से एक बयान भी जारी कर दिया गया था कि ‘एकत्वम अभियान का मकसद, इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान विभिन्न क्षेत्र के लोगों, स्थानीय समुदायों और परिवारों से एक साथ आकर जश्न मनाने का है।

Share
Now