तालिबान की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस- जानिए क्या बोले….

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क

अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इसमें तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिदी ने भरोसा दिया है कि वह किसी भी अंतरराष्ट्रीय दूतावास या संस्था को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.

प्रवक्ता ने कहा कि तालिबान सरकार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से मान्यता दी जानी चाहिए. प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिदी ने कहा कि बीते वक्त में उनसे जिसने भी युद्ध किया उनको तालिबान ने माफ कर दिया है.

जबीहुल्लाह मुजाहिदी ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिया है. वह बोले कि तालिबान किसी से बदला नहीं लेगा. तालिबान ने कहा कि पड़ोसी देशों को हम भरोसा देते हैं कि हमारी धरती का इस्तेमाल गलत कामों के लिए नहीं होगा. हम आशा करते हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय हमको मान्यता देगा.

जबीहुल्लाह मुजाहिदी बोले, ‘हम लोग काबुल में भगदड़ का माहौल नहीं चाहते थे. इसलिए काबुल के बाहर रुक गए थे. फिर बिना हिंसा के सत्ता परिवर्तन हुआ. पिछली सरकार अयोग्य थी. वह सुरक्षा तक नहीं दे सकती थी. हम सभी विदेशी संस्थाओं को सुरक्षा देंगे, हम अफगानिस्तान से बाहर या अंदर किसी को दुश्मन नहीं बनाना चाहते.’

Share
Now