Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

सहारनपुर कर्बला के प्रबंधक नियुक्त हुए तालिब ज़ैदी….

सहारनपुर – उत्तरप्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड द्वारा सहारनपुर के प्रमुख शिया धर्म स्थल का प्रबंधक तालिब ज़ैदी को नियुक्त किया है इससे पहले इसके प्रबंधक तनवीर हैदर , नावेद हैदर थे परन्तु उनके द्वारा करबला की वक़्फ़ संप्पत्ति को अवैध तरीके से बैचा जा रहा था जिसकी शिकायत 2019 मे तालिब ज़ैदी ने की थी लग- भग 2 वर्ष तक चली लंबी जांच के बाद मामला सही पाया गया और शिया वक़्फ़ बोर्ड ने पूर्व
प्रबंधको के स्थान पर तालिब ज़ैदी को नियुक्त कर दिया है , मीडिया से बात चित करते हुए तालिब ने बताया की जल्द ही करबला की संपत्ति से सम्बंधित घोटालो को लेकर दोषियों के खिलाफ़ कार्यवाही कराई जाएगी और वक़्फ़ संम्पत्ति के किए गए बेनामों को भी निरस्त कराया जाएगा । तालिब ने कहा की बोर्ड द्वारा जो ज़िम्मेदारी सोपी गई है उसको वह अच्छी तरहा से निभाएंगे और वक़्फ़ के विकास के लिए जो संम्भव होगा वो करेंगे ।
इस खबर से शिया समुदाय मे ख़ुशी व वक़्फ़ माफियाओ मे ग़म का मोहोल छाया हुआ है ।

Share
Now