AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में बनाई जगह; ऑस्ट्रेलिया का खेल खत्म!

अफगानिस्तान ने इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बांग्लादेश को डकर्थ लुईस नियम के तहत 08 रनों से हराकर अफगानिस्तान टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी. अफगानिस्तान की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का सापना चकनाचूर हो गया. अफगानिस्तान ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के के सेमीफाइनल में जगह बनाई.

टूर्नामेंट में अफगानिस्तान बेहद ही शानदार लय में दिखाई दी. अफगानिस्तान ने युगांडा के खिलाफ जीत दर्ज करके इस विश्व कप में अपने अभियान का आगाज़ किया था. फिर टीम ने न्यूज़ीलैंड को हराया. इसी तरह अफगान टीम की जीत का सिलसिला जारी रहा और अब उन्होंने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. अब अफगान टीम सेमीफाइनल में 27 जून को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी.

ऑस्ट्रेलिया को हराकर सुपर-8 में किया था बड़ा उलटफेर

बता दें कि अफगानिस्तान ने अपने सुपर-8 के मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद ही टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ी थीं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद अफगानिस्तान को बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनानी थी और टीम ने बिल्कुल ऐसा ही किया. सुपर-8 में दो जीत के साथ अफगानिस्तान ने ग्रुप-1 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया. ग्रुप-1 से भारत के बाद अफगानिस्तान सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बनी.

Share
Now