स्वामी यतींद्रानंद गिरी बोले- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से हटाया जाए मुस्लिम शब्द, जहाँ धर्म नहीं वहाँ……

उत्तराखंड से बनारस पहुंचे स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने कहा कि धर्म निरपेक्षता का अर्थ है कि जहां धर्म नहीं है, वहां अधर्म है। धर्म निरपेक्षता दीमक है और इसने देश को खोखला कर दिया। अल्पसंख्यक के नाम पर जिस तरह से रेवड़ी बांटी गई है, वह अब बंद होनी चाहिए।

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय भारत सरकार के अनुदान से चलता है। इसमें से मुस्लिम शब्द हटाया जाना चाहिए। मदरसों को स्कूलों में बदल देना चाहिए

रविवार को अखिल भारतीय संत समिति की ओर से ब्रह्मर्षि आवास पर आयोजित बैठक में उत्तराखंड से बनारस पहुंचे स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने कहा कि धर्म निरपेक्षता का अर्थ है कि जहां धर्म नहीं है, वहां अधर्म है। धर्म निरपेक्षता दीमक है और इसने देश को खोखला कर दिया। अल्पसंख्यक के नाम पर जिस तरह से रेवड़ी बांटी गई है, वह अब बंद होनी चाहिए।

देश में एक समान नागरिक संहिता लागू हो। सनातन धर्म में शस्त्र और शास्त्र की उपासना का विधान रहा है। देश में ऐसी ही एक समान शिक्षा प्रणाली और पाठ्यक्रम लागू होना चाहिए। शिक्षा में किसी भी तरह का भेद नहीं होना चाहिए। धर्म मंजिल है, रास्ता नहीं है, हिंदुओं की सहिष्णुता ने उसका बहुत नुकसान किया है। धर्म विरोधी कार्यों का अब प्रतिकार करने का समय आ गया है।

Share
Now