“हिंदू कोई धर्म नहीं बल्कि धोखा है” वाले बयान पर बढ़ सकती हैं स्वामी प्रसाद की मुश्किल! साइ मंदिर के महंत ने दी…..

हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान देने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बरेली में श्री शिरडी साईं मंदिर के महंत ने सपा नेता के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें आरोप लगाया कि सपा नेता ने अपने बयान से हिंदू समाज में फूट डालने का प्रयास किया है। इससे समाज के लोगों को ठेस पहुंची है। महंत ने सपा नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

श्री शिरडी साईं मंदिर के महंत पंडित सुशील कुमार पाठक ने बृहस्पतिवार को बारादरी थाने में तहरीर दी। उन्होंने तहरीर में लिखा है कि सपा के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कई बार अपने भाषण के माध्यम से हिंदू समाज को आपस में बांटने व लड़ाने का प्रयास किया है, जिससे हिंदू धर्म को मानने वालों की आस्था को ठेस पहुंची है।

सपा नेता ने लांघी सीमा
महंत ने कहा कि इस बार सपा नेता ने सारी सीमाओं को लांघते हुए ‘हिंदू कोई धर्म नहीं, सिर्फ धोखा है’ बयान देकर ब्राह्मणों की निंदा की। इस बयान से हिंदू धर्म में फूट डालने का प्रयास किया गया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने एक भाषण में यह भी बोला है कि मंदिरों को तुड़वाकर जांच की जाए तो वहां बौद्ध मठ निकलेंगे।

पंडित सुशील कुमार पाठक ने कहा कि सपा नेता के बयानों से ब्राह्मणों और हिंदू समाज के लोगों को गहरी ठेस पहुंची है। महंत ने पुलिस को तहरीर देकर सपा नेता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है। कार्रवाई न होने पर महंत ने अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है।

Share
Now