अमृतपाल को लेकर सस्पेंस अलग-अलग तरह के दावे पूरे पंजाब में हाई अलर्ट! पुलिस बोली भाग गया है तो वकील बोले गिरफ्तार ….

अलगाववाद, खालिस्तान, वारिस पंजाब दे संगठन और अमृतपाल सिंह… पंजाब सहित पूरे देश में इन चार शब्दों की चर्चा है. अमृतपाल और उसके संगठन के खिलाफ शुरू हुए क्रेक डाउन को दो दिन बीत चुके हैं. सोमवार को आज पुलिस के एक्शन का तीसरा दिन है. इंटरनेट बंद है, जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर तलाशी ली जा रही है. लेकिन लोगों के जहन में एक सवाल बार-बार उठ रहा है कि आखिर पिछले तीन दिनों से अमृतपाल है कहां?

इस सवाल के जवाब में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. अमृतपाल को भगोड़ा घोषित करने वाली पंजाब पुलिस अब भी अपने स्टैंड पर कायम है कि अमृतपाल फिलहाल फरार है और सूबे में पूरी मुस्तैदी के साथ उसकी तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस का यह भी दावा है कि जल्द ही अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सूबे में अर्ध सैनिक बलों का फ्लैग मार्च

पंजाब पुलिस ने यह भी दावा किया है कि राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर स्थिति फिलहाल कंट्रोल में है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीम तैनात है. सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) और पुलिस कमीशनरों (SP) के नेतृत्व में अर्ध सैनिक बलों की कंपनियां पूरे राज्य में फ्लैग मार्च कर रही हैं. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठकें भी की गई हैं

Share
Now