सहायक चीनी आयुक्त द्वारा उत्तम चीनी मिल का औचक निरीक्षण !

सहायक चीनी आयुक्त मुजफ्फरनगर द्वारा उत्तम शुगर मिल खाई खेड़ी का निरीक्षण किया गया मनीष शुक्ल द्वारा चीनी मिल में समस्त तौल कांटो केनयार्ड में किसान विश्राम ग्रह,अलाव, पेयजल, वाहनों पर रिफ्लेक्टर आदि व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया इस दौरान समस्त व्यवस्थाएं सही पाई गई इस दौरान मिल के गन्ना लेकर आए कृषकों को बुग्गी एवं ट्रैक्टर ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगाए गए तथा गन्ना ढुलाई धुलाई वाहनों पर नीचे लाल रंग का कपड़ा एवं रिफ्लेक्टर लगाने के अभियान में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया निरीक्षण के दौरान मिल अधिकारी मौजूद रहे!

Share
Now