गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो डेटिंग ऐप के जरिए युवाओं को अपने जाल में फंसाती थी और फिर ठगी करती थी. गौर करने वाली बात ये है कि आरोपी 32 वर्षीय महिला सुरभि गुप्ता ब्रिटेन के एक संस्थान से एमबीए कर चुकी है.
पुलिस ने आरोपी महिला के साथ-साथ उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है. दिल्ली के चावड़ी बाजार निवासी सुरभि गुप्ता उर्फ पायल उर्फ साक्षी को 12 अक्टूबर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. सात दिन की पुलिस रिमांड समाप्त होने के बाद उसे गुरुवार को एक अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को बनाती थी शिकार
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने खुलासा किया कि उसने पिछले लगभग दो महीनों में 10 से अधिक लोगों से 30 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है. पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति ने 10 अक्टूबर को सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि डेटिंग ऐप बम्बल के जरिए उससे दोस्ती करने वाली महिला ने उसे लूट लिया है. शख्स ने पुलिस को बताया कि ‘1 अक्टूबर को महिला ने मुझे फोन किया और मिलने की इच्छा जताई.’